यमन में भारतीय दूतावास बन्द, लोगों को बाहर निकालना असंभव :सुषमा स्वराज
यमन में भारतीय दूतावास बन्द, लोगों को बाहर निकालना असंभव :सुषमा स्वराज
Share:

 नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए कहा है की भारत को युद्धग्रस्त यमन में अपना दूतावास बंद करना पड़ा है और अब इस अरब राष्ट्र से भारतीयों की निकाल पाना संभव नहीं है. सुषमा ने एक व्यक्ति के ट्वीट के जवाब में यह बात कही. उसने बताया था कि यमन की राजधानी साना से 127 किलोमीटर दूर हज्जाह में हैदराबाद की एक महिला अपने बच्चों के साथ फंसी है.

बुधवार को किये गए ट्वीट में सुषमा स्वराज ने कहा, 'हमने अब तक 4,500 से ज्यादा भारतीयों और 2,500 से ज्यादा विदेशी लोगों को यमन से निकाला है.' उन्होंने बताया, 'यमन के हालात को देखते हुए हमने भारतीयों से यमन छोड़ने का लगातर अनुरोध किया था. वहां के हालात के देखते हुए हमें साना में अपने दूतावास तक को बंद करना पड़ा.'

उन्होंने कहा, 'इसके बावजूद कई लोगों ने वहां रहने का फैसला लिया. जिन लोगों को वहां से निकाला गया, उनमें से भी कई वापस यमन लौट गए.' उन्होंने कहा, 'अब हमारा वहां दूतावास नहीं है. यह युद्ध की स्थिति है. हम इस वक्त यमन से लोगों को निकालने की स्थिति में नहीं हैं.'

गौरतलब है की यमन में 16 महीने से चल रहे गृह युद्ध में 6500 से अधिक लोग मारे गए हैं और 25 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए. यहां शिया हूती विद्रोहियों ने सरकार को हटा दिया. इसके बाद सऊदी अरब के नेतृत्व में अरब राष्ट्रों की सेना ने यमन पर हमला किया.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -