विधानसभा चुनाव: दिल्ली में लागू हुई आचार संहिता, 8 फरवरी को डाले जाएंगे वोट

विधानसभा चुनाव: दिल्ली में लागू हुई आचार संहिता, 8 फरवरी को डाले जाएंगे वोट
Share:

नई दिल्‍ली: दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा आज हो गई है. देश की राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. सभी सीटों पर एक चरण में ही मतदान होगा. इस चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सनील अरोड़ाने आज कहा है कि दिल्ली में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही दिल्‍ली में आचार संहिता लागू हो गई है.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 1.46 करोड़ वोटर्स हैं. जिनके लिए 13,750 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं. पिछली बार 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने 70 सदस्‍यीय विधानसभा में रिकॉर्ड 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी.  बाकी बची तीन सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में आई थीं. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था.

हालांकि 2015 विधानसभा चुनावों के बाद हुए नगर निगम चुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के तीनों निगमों में अपनी सरकार बनाई थी. इसके बाद वर्ष 2019 के चुनावों में भी दिल्ली की सत्तारूढ़ आप 7 लोकसभा सीटों में से किसी भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी थी. कई सीटों पर तो आप के उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई थी. हालांकि कांग्रेस का प्रदर्शन आप से बेहतर रहा था और उसके वोट फीसद में भी इजाफा हुआ था. 

NRC पर केंद्र और असम सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, इन मुद्दों पर माँगा जवाब

National Herald Case: सोनिया और राहुल पर मुकदमा दर्ज, 17 मार्च को होगी सुनवाई

सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे सोने के दाम, अब 41000 रुपए में भी नहीं मिलेगा 10 ग्राम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -