Test Match: शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन गेंदबाजी बरक़रार
Test Match: शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन गेंदबाजी बरक़रार
Share:

मुम्बई : शार्दुल ठाकुर (48-2) की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम ने ब्रेबॉर्न स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच में दूसरे दिन यानि कि शनिवार को भोजनकाल तक दक्षिण अफ्रीका के 6 विकेट 156 रन बना लिए थे। साउथ अफ्रीका टीम की पहली पारी की तुलना में अभी भी 140 रन पीछे है। भोजनकाल तक अब्राहम डिविलियर्स 50 और डेन विलास 25 रनों पर नाबाद लौटे। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की है।

पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक बोर्ड एकादश ने अपनी पहली पारी के स्कोर 296 रनों से जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 46 रनों पर दो विकेट झटक लिए थे। डीन एल्गर 18 रनों पर नाबाद लौटे थे। नए बल्लेबाज फाफ दू प्लेसिस (4), हाशिम अमला (1) सस्ते में शार्दुल का शिकार बने जबकि तेम्बा बायुमा (15) को हार्दिक पंड्या ने आउट किया। एल्गक 23 रन बनाकर नाथू सिंह की गेंद पर उन्मुक्त चंद के हाथों लपके गए।

बोर्ड एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 78.5 ओवरों का सामना कर अपनी पहली पारी में 296 रन बनाए थे। इसमें लोकेश राहुल (72) और नमन ओझा (52) के अर्धशतक शामिल हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -