भारत की हवाई सुरक्षा होगी और भी मजबूत, अगले साल सेना को मिलेगा एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम

भारत की हवाई सुरक्षा होगी और भी मजबूत, अगले साल सेना को मिलेगा एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम
Share:

नई दिल्ली: भारत को रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की पहली खेप वर्ष 2021 के मध्य तक मिल जाएगी। फिलहाल रूस में भारत के लिए इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम को बनाने का काम जारी है। रूसी अधिकारियों ने कहा है कि इसे 2021 तक भारत को दे दिया जाएगा। बता दें कि भारत ने दीर्घकालिक सुरक्षा आवश्यकताओं के लिए पांच अक्तूबर 2018 को नई दिल्ली में 19वें भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय सम्मेलन के दौरान पांच एस-400 प्रणालियों की खरीद के लिए रूस के साथ 5.43 बिलियन डॉलर के करार पर दस्तखत किए थे।

रूस की संघीय सेवा के सैन्य और तकनीकी सहयोग के उप प्रमुख व्लादिमीर ड्रोज़ोज़ोव ने लखनऊ में आयोजित किए गए डिफेंस एक्सपो 2020 में जानकारी देते हुए बताया था कि इस सिस्टम को चलाने के लिए भारतीय अधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही इंडियन आर्मी की एक टीम रूस जाएगी। बता दें कि रूसी कंपनी रोस्टेक के प्रमुख सर्गेई चेमेजोव ने कहा कि बीते नवंबर में भारत ने दुनिया की सबसे बेहतरीन मिसाइल डिफेंस प्रणाली के लिए 80 करोड़ रुपये का एडवांस भुगतान कर दिया है।

वहीं रोसोबोरोन एक्सपोर्ट के सामान्य निदेशक अलेक्जेंडर मिखेव ने कहा था कि भारत को निर्धारित समय पर मिसाइल डिफेंस प्रणाली सौंप दी जाएगी। आपको बता दें कि अमेरिका ने भारत को रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खरीद को लेकर चेतावनी भी दी थी। किन्तु, भारत ने कूटनीतिक रास्ते का इस्तेमाल करते हुए बाद में अमेरिका को मना लिया था।

कारोबार पर 'कोरोनावायरस' का कहर, डूब सकते हैं हीरा कारोबारियों के 8,000 करोड़

अयोध्या: राम मंदिर के लिए हुआ ट्रस्ट का गठन, मोदी सरकार ने दिया पहला चंदा

बिग बॉस ने किया सभी सदस्यों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -