बालाकोट में हमले के बाद से 513 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुका है पाक- इंडियन आर्मी
बालाकोट में हमले के बाद से 513 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुका है पाक- इंडियन आर्मी
Share:

श्रीनगर: सेना ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया है कि पाकिस्तान ने बालाकोट हवाई हमले के बाद बीते डेढ़ महीने के दौरान जम्मू-कश्मीर से लगी नियंत्रण रेखा पर लगभग 513 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुका है. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना की तुलना में पांच से छह गुणा अधिक नुकसान पहुंचा है. 

व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने राजौरी में प्रेस वालों को बताया है कि पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर उल्लंघन के दौरान 100 से अधिक बार मोर्टार और तोपों जैसे भारी हथियारों का प्रयोग किया और रिहायशी इलाकों को लक्ष्य बनाया, लेकिन इंडियन आर्मी ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया.  जीओसी ने कहा है कि, 'गत डेढ़ माह में करीब 513 बार संघर्षविराम उल्लंघन हुआ और इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने 100 से अधिक बार मोर्टार और तोपों जैसे भारी हथियारों का भी प्रयोग किया. अकेले कल (शुक्रवार को) पुंछ में दो लड़कियों सहित चार सामान्य नागरिक घायल हुए.' 

उन्होंने बताया है कि इंडियन आर्मी पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को हुए नुकसान के बारे में सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के विपरीत पाकिस्तान ने अपने हताहतों के आंकड़ों का ऐलान नहीं किया है. लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने बताया कि, 'हमारे सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना की तुलना में पांच से छह गुणा अधिक नुकसान हुआ.'

खबरें और भी:-

सबरीमाला मुद्दे पर कांग्रेस-लेफ्ट-मुस्लिम लीग को कामयाब नहीं होने देंगे - पीएम मोदी

आज़म खान पर गिरिराज सिंह का वार, कहा - रामपुर आकर बताऊंगा बजरंगबली कौन हैं...

चंद्रबाबू का संगीन आरोप, कहा - मोदी के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -