भारतीय सेना के इस कुत्ते ने बचाकर कई जाने बना सोशल मीडिया स्टार, जाने पूरा मामला
भारतीय सेना के इस कुत्ते ने बचाकर कई जाने बना सोशल मीडिया स्टार, जाने पूरा मामला
Share:

भारतीय सेना दिन और रात देश की सेवा में लगी रहती है और समय समय पर हम अपनी सेना के शौर्य और पराकर्म की वर्णन सुनते रहते है लेकिन आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है सेना से जुड़े आर्मी डॉग के शौर्य का किस्सा।  वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आर्मी डॉग्स ख़ास ट्रेनिंग से होकर गुजरते है इन आर्मी डॉग्स को कई तरह के कामो को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षित किया जाता हैं. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘जारी’ नाम का एक आर्मी डॉग बड़ा वायरल हो रहा हैं. इसे लोगो की खूब तारीफ़ मिल रही हैं. आर्मी के जवानों के लिए तो ये लाडला बना हुआ हैं. बात ये हैं कि इस कुत्ते ने कुछ ऐसा काम कर दिखाया हैं जिसके कारण कई लोगो की जान बची हैं.

हाल ही में आर्मी डॉग्स के पराकर्म का किस्सा सामने आया है जो सोशल मीडिया में चा गया है बात ये हैं कि भारतीय सेना में भर्ती ‘जारी’ नाम के इस कुत्ते ने असं में हथियारों का एक बड़ा जखीरा खोज निकाला हैं. जारी एक ट्रैकर कुत्ता हैं. इसने नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (NDFB) के मेंबर्स के द्वारा छिपाए गए खतरनाक हथियारों को ढूंढने का काम किया हैं. बोडोलैंड टेरिटोरियल एरिया डिस्ट्रिक्ट्स (BTAD) के पनबारी रिजर्व फॉरेस्ट में चलाए गए इस ऑपरेशन में कुत्ते की मदद से सुरक्षा बालो को भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक मिले हैं. बताते चले कि ये ऑपरेशन सेना, पुलिस और एसएसबी का जॉइंट ऑपरेशन था.

गुवाहाटी रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी पी खोंगसाई ने बताया कि हमें गुप्त सुचना मिली थी कि यहाँ भारी संख्या में हथियार छिपाए गए हैं. ऐसे में असम पुलिस और एसएसबी की 54 बटालियन ने एक साथ मिलकर ऑपरेशन स्टार्ट किया. इस काम में टीम को सही रास्ता दिखाने और सटीक लोकेशन देने का काम आर्मी कैनाइन ‘जारी’ ने किया. उसकी बताई जगह पर खुदाई करने के बाद जवानों ने कई प्रकार के हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और युद्ध के छिपे हुए कैश बरमाद किए. जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन के बाद विरोधियों (एनडीएफबी) को बड़ा झटका लगा हैं. यह ऑपरेशन बीते सोमवार करीब 5 बजे किया गया था. जारी कुत्ते के द्वारा सही लोकेशन बताने के बाद करीब आधे घंटे खुदाई चली. इस खुदाई में 20 राइफल, 56 7.64 AK सीरीज गोला बारूद, 20 स्नाइपर, 83 कारतूस, चार पिस्टल मैगजीन, 17 किलोग्राम विस्फोटक और एक रेडियो मिला.

उधर सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होते ही जारी नाम का ये डॉग एक सोशल मीडिया स्टार बन गया. लोग इस कुत्ते की जमकर तारीफें करने लगे. यहाँ तक कि भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने भी जारी के काम की प्रशंसा की. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि छिपे हुए हथियार तलाशने में इंडियन आर्मी के ट्रैकर डॉग ‘जारी’ का योगदान काफी अहम रहा हैं. अब जारी एक सोशल मीडिया हीरो बन गया हैं.

बनाने चाहते है करवाचौथ की ख़ास तो ये लुक देगा आपका साथ

११ साल की बच्ची बनी स्कूल की प्रिंसिपल, काम कर कमाए ५१ हज़ार रूपए

ब्लैकसाड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में प्रियंका चोपड़ा ने ढाया कहर, बीच सड़क यह करती आयी नज़र

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -