फ्रांस और ब्रिटेन से भी शक्तिशाली हुई इंडियन आर्मी, विश्व युद्ध की आहट के बीच जारी हुई सेनाओं की रैंकिंग
फ्रांस और ब्रिटेन से भी शक्तिशाली हुई इंडियन आर्मी, विश्व युद्ध की आहट के बीच जारी हुई सेनाओं की रैंकिंग
Share:

लंदन: विश्व की सबसे ताकतवर सेनाओं की रैंकिंग जारी की गई है. इसमें भारत को चौथा स्थान दिया गया है. अब भारत से आगे केवल तीन देशों की सेनाएं हैं, ये देश हैं अमेरिका, रूस और हमारी पड़ोसी मुल्क चीन. वहीं, भारत का दूसरा पड़ोसी देश पाकिस्तान इस रैंकिंग में 9वें स्थान पर है. 50 से ज्यादा व्यक्तिगत कारकों के आधार पर यह फेहरिस्त बनाई गई है. इसमें सैन्य शक्ति और आर्थिक से लेकर सैन्य क्षमता और भूगोल तक की श्रेणियां होती हैं.

HITC.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका को 0.0453 के पावर इंडेक्स स्कोर के साथ सबसे उपर यानी शीर्ष पर रखा गया है, जो कोई हैरानी वाली बात नहीं है, क्योंकि US के पास 2020 तक 700 बिलियन डॉलर का विशाल रक्षा बजट है. रूस को 0.0501 का स्कोर दिया गया है और माना जाता है कि रूसी सेना में करीब 900,000 सक्रिय सैन्यकर्मी हैं. चीन के सैन्य बल में अनुमानित 2 मिलियन सक्रिय सैन्यकर्मी हैं. वे तीसरे पायदान पर रहे. वहीं, कभी आधी दुनिया पर हुकूमत करने वाला ब्रिटेन, भारत और फ्रांस से पिछड़ गया है, इस सूची में ब्रिटेन को 8वें स्थान पर रखा गया है.

ये हैं टॉप 10 ताकतवर देश:-
1. संयुक्त राज्य अमेरिका - 0.0453
2. रूस - 0.0501
3. चीन - 0.0511
4. भारत - 0.0979
5. जापान - 0.1195
6. दक्षिण कोरिया - 0.1195
7. फ्रांस - 0.1283
8. यूके - 0.1382
9. पाकिस्तान - 0.1572
10. ब्राजील- 0.1695 

बता दें कि, पूरी दुनिया इस वक्त युद्ध के मुहाने पर खड़ी हुई है. व्लादिमीर पुतिन ने 3 लाख तक सैनिकों की भर्ती का आदेश जारी किया है. रूस की तरफ से लगातार परमाणु हमले की धमकी भी दी जा रही है. तृतीय विश्व युद्ध का शोर सुनाई दे रहा है. इस लिस्ट में ब्राजील ने शीर्ष दस में जगह बनाई, जबकि यूक्रेन 22 वें स्थान की रैंकिंग के साथ शीर्ष 20 देशों तक पहुंचने में भी नाकाम रहा. 24 फरवरी को रिपोर्ट किए गए सैकड़ों हताहतों के साथ मुख्य शहरों में विस्फोटों के साथ रूस ने यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू कर दिया.

'हिन्दू लड़कियों को फंसाने पर नकद इनाम..', मुस्लिम युवाओं को इसकी ट्रेनिंग भी देता है PFI

सत्येंद्र जैन की याचिका पर HC ने ED से माँगा जवाब, 28 सितम्बर को अगली सुनवाई

क्या भारत को 'मुर्ख' बना रहा अमेरिका ? विदेश मंत्री की सख्त टिप्पणी से खड़ा हुआ सवाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -