सीमा पर भारतीय सेना की बड़ी कार्यवाही, 8 पाकिस्तानी चौकियां तबाह, 7 सैनिक भी ढेर
सीमा पर भारतीय सेना की बड़ी कार्यवाही, 8 पाकिस्तानी चौकियां तबाह, 7 सैनिक भी ढेर
Share:

पुंछ: नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर जंग जैसे हालात पैदा हो गए हैं। राजौरी से लेकर पुंछ तक पाकिस्तानी सेना की सोमवार को दिनभर जारी रही फायरिंग का देर शाम भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। पुंछ सेक्टर में इंडियन आर्मी ने जबरदस्त जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक की आठ चौकियों को नष्ट कर दिया और सात पाक सैनिकों को ढेर कर दिया है। 

सीमा पार पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। वहां एंबुलेंस आते जाते दिख रही हैं। रात 10 बजे राजौरी के नौशहरा के लाम सेक्टर में भी पाक सेना ने फायरिंग तेज कर दी है। इससे पहले पाकिस्तानी फायरिंग में सीमा सुरक्षा बल का एक भारतीय इंस्पेक्टर शहीद हो गया था। जबकि एक महिला समेत पांच वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गई। पांच जवानों सहित 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालात तनावपूर्ण होते देख बॉर्डर से पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले तमाम स्कूल बंद करा दिए गए हैं।

सोमवार सुबह लगभग पौने आठ बजे पुंछ सेक्टर और इसके बाद शाहपुर, किरनी, मेंढर, बांदी चेचिया, मंधार, कृष्णा घाटी, मनकोट, बालाकोट व मेंढर सेक्टर में बॉर्डर पार से भारी फायरिंग शुरू हो गई जो पूरे दिन चलती रही। इस फायरिंग में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के इंस्पेक्टर एलिस्क लाल मीनल शहीद हो गए हैं। जबकि बांडी चेचियान ग्राम में मुहम्मद शफीक की पांच वर्षीय बेटी सोफिया, महिला सज्जाद बी पत्नी मोहम्मद याकूब निवासी बलनोई पुंछ की इस गोलीबारी के कारण मौत हो गई है। इसके अलावा ही अन्य 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

 

खबरें और भी:-

वेतन मिल रहा 39 हजार रु, राष्ट्रीय चीनी संस्थान ने युवाओं से मांगे आवेदन

सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने नहीं दी राहत

जनरल डिप्टी डायरेक्टर के पद पर मिल रही आकर्षक सैलरी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -