भारतीय मूल की श्रुति ने रचा इतिहास, बनी सबसे कम उम्र की डेमोक्रेटिक डेलीगेट
भारतीय मूल की श्रुति ने रचा इतिहास, बनी सबसे कम उम्र की डेमोक्रेटिक डेलीगेट
Share:

फिलाडेल्फिया: मंगलवार को यहां हुए डेमोक्रेटिक सम्मेलन में भारतवंशियों का खासा जलवा रहा 18 साल की भारतीय मूल की श्रुति पलानिअप्पन हिलेरी को प्रत्याशी चुनने वाले इस सम्मेलन में सबसे युवा डेलीगेट रहीं यही नहीं श्रुति ने मंगलवार को तब इतिहास रचा जब उन्हें वोटों की हाजिरी के लिए आयोवा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला|

बता दें कि सेडार रैपिड्स निवासी श्रुति हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की छात्र हैं और हिलेरी बड़ी समर्थक हैं. सम्मेलन के दौरान वह और सबसे ज्यादा उम्र के एरिजोना के डेलीगेट 102 वर्षीय जेरी एमेट मीडिया के आकर्षण का केंद्र रहे. श्रुति के पिता पलानिअप्पन आंदिअप्पन भी क्रेडेंशियल कमेटी के सदस्य के तौर पर सम्मेलन में शामिल हुए|

इसके अलावा इस सम्मेलन में भारतीय मूल के तीन लोगोंनीरा टंडन, एमी बेरा और राजा कृष्णमूर्ति ने भी सम्मेलन को संबोधित किया. भारतीय मूल के तीनों लोगों कि अपनी छवि है. 45 साल की नीरा के बारे में माना जाता है कि यदि हिलेरी जीतीं तो वे उनके कैबिनेट का मुख्य चेहरा होंगी. हिलेरी की प्रचार टीम की वे एकमात्र सदस्य हैं जिन्हें सम्मेलन को संबोधित करने के लिए बुलाया गया. एमी बेरा अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य हैं, जबकि राजा कृष्णमूर्ति इलिनॉयस से कांग्रेस का चुनाव लड़ रहे हैं. कृष्णमूर्ति का परिचय भविष्य के नेता के तौर पर कराया गया. तीनों ने हिलेरी की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्रपति चुने जाने की वकालत की|

गौरतलब है कि अमेरिका की कुल आबादी में भारतीय मूल के लोगों की संख्या महज एक फीसद है. लेकिन, कम से कम छह प्रांतों में इनकी भूमिका काफी मायने रखती है.खासकर, वर्जीनिया, ओहायो और पेंसिल्वेनिया में जहां डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के बीच बराबरी का मुकाबला है.

उधर विरोधी डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार टीम हिलेरी को घेरने के लिए भारत में उनकी ओर से दिए गए एक बयान का इस्तेमाल कर रहे हैं. 2005 में दिल्ली में हिलेरी ने आउटसोर्सिंग का समर्थन किया था. इस बयान के कारण ही 2008 में क्लिंटन फाउंडेशन को भारत से लाखों डॉलर मिले थे. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार हिलेरी की प्रचार टीम इस विज्ञापन को बंद करने के लिए टीवी चैनलों पर दबाव डाल रही है|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -