एयर स्ट्राइक पर भारतीय वायुसेना का ट्वीट, मियां तुम तुम हो, हम हम हैं....

नई दिल्ली: पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्‍ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहरा गया है. इसी बीच के वायुसेना ने शुक्रवार को एक कविता ट्वीट कर पाकिस्तान पर तंज किया है. अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से वायुसेना ने बिपिन इलाहाबादी की हिंदी कविता ‘हद सरहद की’ को पोस्ट किया है. वायुसेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हद सरहद की...

आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की.
उस लड़ाकू में, जिसका अर्थ मृगमरीचिका है,
एक हक़ीक़त, गई रात हमने बयां की.

आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की.

आज उसके पाले में जा के,
कहा हमने 'हू तू तू तू तू तू'.
और एक ख़ास तरीके से उसे छूकर,
कहा 'अब बस! संभल जा तू'.

आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की.

अब नींद कैसे आएगी उनको,
थोड़ा सा झकझोर आए हैं उनको.
रात जैसे जैसे रवानी पर पहुंचेगी,
आतिशबाजी का रहेगा अंदेशा उनको.

आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की.

अब झूठ कैसे और किससे बोलेंगे वो,
सच की एक ख़ुराक खिला आये हैं उनको.
मियाँ, तुम तुम हो, हम हम हैं,
आज सुबह बता आये हैं उनको.

आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की.

बयाँ की है अपनी मंशा अपनी ज़रा हट के,
हो जाये मुकाबला इस बार चाहे डट के.
आज किसी ने अपनी सरहदें पार कीं,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार कीं.

विपिन 'इलाहाबादी'


ट्वीट की पृष्ठभूमि में एक लड़ाकू विमान की तस्वीर भी साझा की गई है. आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए इंडियन एयर फ़ोर्स ने एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने आतंकी अड्डों को ध्वस्त किए जाने की खबरों का पूरी तरह से खंडन कर दिया था. इस पर कटाक्ष हुए कविता में यह पंक्ति लिखी गई है, 'अब झूठ कैसे और किससे बोलेंगे वो, सच की एक खुराक खिला आए हैं उनको. मियां, तुम तुम हो, हम हम हैं, आज सुबह बता आए हैं उनको.' 

खबरें और भी:-

महिला दिवस पर महिलाओं को खुद की तरह हवा में उड़ने के लिए कह रही है यह एक्ट्रेस

2018-19 में रिकॉर्ड तोड़ेगा देश का वस्तु निर्यात स्तर

डॉलर के मुकाबले रुपये में नजर आई 26 पैसे की कमजोरी

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -