भारतीय वायुसेना मना रही 83वां स्थापना दिवस, PM ने दी बधाई
भारतीय वायुसेना मना रही 83वां स्थापना दिवस, PM ने दी बधाई
Share:

गाजियाबाद : भारतीय वायुसेना आज अपना 83वां स्थापना दिवस मना रही है. इसके अंतर्गत गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भारतीय वायुसेना ने हवा में अपने हैरत अंगेज़ कारनामों से शक्ति प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर भी मौजूद हैं, सचिन को मानद रूप से ग्रुप केप्टन का रैंक दिया गया है. एयरफोर्स की ट्रेस में कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.

PM मोदी ने दी शुभकामनाएं 

मोदी ने ट्वीट करके वायुसेना को शुभकामनाए देते हुए कहा कि ‘मैं वायुसेना दिवस पर वायुसेना के हमारे जवानों को सलाम करता हूं. उन्होंने हमेशा अदम्य साहस एवं प्रतिबद्धता से देश की सेवा की है.' PM ने कहा 'वायुसेना हमेशा आगे रही है, फिर भले ही वह हमारी वायु सीमा की रक्षा का मामला हो या आपदाओं में मदद करने की बात हो.'

बता दें कि भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को ब्रिटिश शासन काल में हुई थी. तब इसे ब्रिटिश एयरवेज के नाम से जाना जाता था लेकिन आजादी के बाद इसका नाम बदलकर भारतीय वायुसेना कर दिया गया. कार्यक्रम में जगुआर के अलावा MI17, MI35, सुखोई के अलावा अन्य लड़ाकू विमान भी हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -