काफी कोशिशों के बाद भी नहीं थम रहा कोरोना, विश्व स्तर पर 1 करोड़ लोग हो सकते संक्रमित
काफी कोशिशों के बाद भी नहीं थम रहा कोरोना, विश्व स्तर पर 1 करोड़ लोग हो सकते संक्रमित
Share:

संपूर्ण विश्व में पांच माह से जारी कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पूरी दुनिया में इसके मामले 5825342 तक पहुंच गए हैं. वहीं इससे मौतों की बात करें तो यह संख्‍या 358235 तक हो चुकी है. वर्ल्‍डओमीटर के मुताबिक पूरी दुनिया में इससे संक्रमित 2523316 मरीज ठीक हुए हैं और पूरी दुनिया में इसके 2943791 एक्टिव केस हैं.

मजदूर लगातार कर रहे लूटपाट, जानें क्या है कारण

इसके अलावा दुनिया के महाद्वीपों की बात करें तो एशिया में भारत पहले स्‍थान पर पहुंच गया है. लॉकडाउन-4 के लागू होने के साथ ही हर रोज हजारों मामले सामने आए हैं. इसकी बदौलत कुछ ही दिनों में 70 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. भारतमें भी रिकवरी रेट काफी अच्छा है. लेकिन वहीं इनकी बढ़ती संख्‍या जरूर चिंता का विषय बनी हुई है. भारत में अब तक 68713 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 4531लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 399361 एक्टिव केस हैं. एशिया में दूसरे नंबर पर तुर्की है जहां पर अब तक कोरोना के 159797 मामले सामने आ चुके हैं.

शहरों से प्रवासी मजदूरों का उठ चुका है भरोसा, शायद ही गांव से होगी वापसी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वर्तमान में रूस में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है और अब वह इस मामले में स्‍पेन को पछाड़कर सबसे आगे निकल गया है. यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 379051 हो गई है. इसकी वजह से यहां पर अब तक 4142 लोगों की जान भी जा चुकी है. अब तक 150993 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. इस महाद्वीप में स्‍पेन दूसरे नंबर का सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां अब तक 283849 मामले दर्ज किए गए हैं और 27118 लोगों की जान जा चुकी है. वही, इस महाद्वीप में अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है. अमेरिका केवल कोरोना मरीजों के मामले में ही पहले नंबर पर नहीं है बल्कि इससे हुई मौतों के मामले में भी पहले नंबर पर है. यहां पर अब तक 1749726 मामले सामने आ चुके हैं और 102249 मरीजों की जान अब तक जा चुकी है. यहां पर पर अब तक 490262 मरीज ठीक हुए हैं जबकि एक्टिव केस की बात की जाए तो इनकी संख्‍या करीब 1157215 है, जिनमें से 17227 मरीजों की हालत गंभीर है. इस महाद्वीप का दूसरा बड़ा देश कनाडा भी इस वायरस का दंश झेल रहा है. यहां पर इसके अबतक 87902 मामले सामने आ चुके हैं और 6799 मरीजों की जान जा चुकी है.

1 लाख लोगों की होगी स्वदेश वापसी, वंदे भारत मिशन ने बनाया नया टारगेट

चीन को सीमा पर भारतीय सेना दे सकती है मुंहतोड़ जवाब, कमांडरों की चर्चा जारी

रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत, आरक्षण में मिली छूट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -