नई दिल्ली : भारत डब्ल्यूटीओ ट्रीटी के वायलेशन पर अमेरिका के खिलाफ 16 केस फ़ाइल करेगा. इसका कारण यह बताया गया कि रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े अमेरिका के कुछ कार्यक्रम ग्लोबल स्टैण्डर्ड के मुताबिक नहीं हैं. सरकार द्वारा यह जानकारी संसद में बुधवार को दी गई. वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य सभा में कहा कि सरकार इसके खिलाफ 16 केस फ़ाइल करने जा रही है.
भारत मानता है कि अमेरिका के कुछ रिन्यूएबल एनर्जी प्रोग्राम डब्ल्यूटीओ प्रावधानों का पालन नहीं करते हैं. इनमें मुख्य रूप से जीएटीटी 1994 और ट्रीम्स एग्रीमेंट शामिल है. मंत्री ने कहा डिस्प्यूट सेटलमेंट पैनल के नतीजों और सिफारिशों पर डब्ल्यूटीओ की अपीलेट बाडी के सामने अपील की है.
दरअसल अमेरिका के ट्रेड एक्ट 1974 के तहत जारी स्पेशल 301 रिपोर्ट एक तरह से ट्रिप्स एग्रीमेंट से आगे आईपीआर प्रोटेक्शन बढाने के लिए दूसरे देशों पर दबाव बढाने का तरीका है.