पाक से पुनः करेंगे लखवी के वॉयस सैंपल लेने की बात
पाक से पुनः करेंगे लखवी के वॉयस सैंपल लेने की बात
Share:

मनाली : भारत के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है की भारत में हुए 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी आतंकी जाकिर उर रहमान लखवी के वॉयस सैंपल के लिए हम पुनः पाकिस्तान से मांग करेंगे. किरण रिजिजू ने आगे कहा की लखवी के वॉयस सैंपल नहीं दिया जाना यह जाहिर करता है कि पाकिस्तान की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हिमाचल के दो दिवसीय दौरे के दौरान मंगलवार को मनाली में पत्रकारों से बात कर रहे थे। रिजिजू ने कहा की हमने कई बार पाकिस्तान को मुंबई हमले के सारे दस्तावेज दिए है, लेकिन पाकिस्तान आतंकवादियों को लगातार मदद दे रहा है। यही कारण है कि आज पाकिस्तान लखवी के वॉयस सैंपल देने का वायदा कर अब पीछे हट रहा है। ये एक तरह से पाकिस्तान की वादाखिलाफी है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रिजिजू ने कहा कि भारत-पाक की वार्ता में कश्मीर को शामिल करना है या नही इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेश लौटने पर बैठक कर फैसला लिया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने जानकारी में बताया कि वह हिमाचल के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं तथा वह एक दिन मनाली में ठहरेंगे और बुधवार को लाहौल-स्पीति में समधू जाकर आईटीबीपी के बेस कैंप में रुकेंगे। वह वहां सीमा पर जवानों से मिलेंगे और उनको दी जाने वाली आधारभूत सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे तथा काजा स्थित मोनेस्ट्री भी जाएंगे। इस दौरान वे सीमा पर जवानो से उनका हालचाल भी जानेंगे. इस दौरान उन्होंने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर कटाक्ष भी किये।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -