भारत ने पाकिस्तान को सीमा पर सीजफायर उल्लंघन करने पर दी चेतावनी
भारत ने पाकिस्तान को सीमा पर सीजफायर उल्लंघन करने पर दी चेतावनी
Share:

नई दिल्लीः केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर पर लिए गए सख्त फैसले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उसने नियंत्रण रेखा पर जमकर सीजफायर का उल्लंघन किया है। वह जानबूझकर भारत के रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है। ताकि लोंगों में खौफ एवं दहशत को पैदा किया जा सके। सेना के सूत्रों ने खबर दी है कि जुलाई से सितंबर के अंत तक पाकिस्तानी सेना ने 895 बार एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए आम नागरिकों पर निशाना साधा है।

सूत्रों के अनुसार, भारत ने अगस्त में अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से बिना उकसावे लगातार फायरिंग पर ऐतराज जताया है। एक अक्तूबर को डीजीएमओ सतर की वार्ता में यह मुद्दा पाकिस्तान के समक्ष उठाया गया। एक सैन्य अधिकारी के अनुसार,बीते माह सेना ने पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना की तरफ से भारी हथियारों से की गई गोलाबारी में फंसे स्कूली छात्रों को बचाया था।

सैन्य सूत्रों का कहना है कि सितंबर में पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार और भारी हथियारों का उपयोग बढ़ाया और करीब 61 कैलिबर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सितंबर में सबसे ज्यादा 42 बार पीर पंजाल के उत्तरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर उल्लंघन किया गया। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, इस साल जुलाई से सितंबर के दौरान आतंकियों की तरफ से महज 24 घटनाओं को अंजाम दिया गया, जबकि बीते साल 114 और 2017 में 31 घटनाएं इस दौरान हुई थीं। सूत्रों ने सितंबर में कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी के 85 मामले, नागरिक प्रदर्शन के 5 मामले और बंद के 3 मामले दर्ज किए गए हैं। 

प्रियंका गाँधी का मिशन यूपी, रायबरेली में आयोजित करेंगी 3 दिवसीय कार्यशाला

मध्यप्रदेश में लगे पोस्टर्स में सिंधिया के साथ नज़र आए पीएम मोदी और शाह, कांग्रेस में मचा कोहराम

यूपी पुलिस ने किया टेरर फंडिंग का पर्दाफाश, नेपाल के रास्ते आतंकियों को पहुंचते थे पैसा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -