भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सारीज का आखिरी मैच आज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सारीज का आखिरी मैच आज
Share:

गुयानाः भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच गुयाना में रात आठ बजे से खेला जाएगा। मैच का प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा। आपको बता दें कि भारत सीरीज का दो मैच जीतकर 2 - 0 से अजेय बढ़त बना चुका है। भारत ने पहला मैच विंडीज को 4 और दूसरे में 22 रन (डकवर्थ लुइस नियम से) से हराया था। भारत और वेस्टइंडीज की टीमें पहली बार गुयाना में एक-दूसरे से खेलेंगी। इस मैदान पर 9 साल बाद कोई टी-20 खेला जाएगा। वेस्टइंडीज में दोनों के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए।

इनमें टीम इंडिया को सिर्फ एक ही जीत 2011 में मिली। दो मुकाबलों में विंडीज जीता। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 टी-20 खेले गए। इनमें भारत 7 में जीता। वेस्टइंडीज को भी 5 मैच में सफलता मिली। 1 मुकाबले में नतीजा नहीं निकला। भारत विदेशी मैदान पर केवल एक बार ही सीरीज 3-0 से जीत सका है। भारत यह मैच जीतकर फिर से 3 - 0 से सीरीज जीतना चाहेगी। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार पांच मैच जीत चुकी है। मौसम की बात करें तो वहां बादल छाए रहने का अनुमान है। मैच के दौरान बारिश होने की संभावना है।

इस आखिरी मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है -

भारतीय क्रिकेट टीम -  विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम - कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सुनील नरेन, जेसन मोहम्मद, कीमो पॉल, खैरी पिएरे, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, ओशेन थॉमस, एंथनी ब्रैम्बल (विकेटकीपर), जॉन कैम्पबेल, शेल्डन कॉटरेल, शिमरॉन हेटमायर, इविन लुइस।

क्रिस गेल को पछाड़ 'छक्कों के राजा' बने रोहित शर्मा, टी-20 में जड़े सबसे ज्यादा छक्के

टी-20 : दो दिन में 2 मैच जीत भारत ने कब्जाई सीरीज, 8 साल बाद मिली बड़ी कामयाबी

आइसीसी वर्ल्ड कप से बाहर होना एक दुखद अहसास

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -