India Vs South Africa : भारतीय टीम का गिरा छठा विकेट, धोनी मैदान पर
India Vs South Africa : भारतीय टीम का गिरा छठा विकेट, धोनी मैदान पर
Share:

इंदौर: आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही। 5 वनडे की सीरिज के दूसरे मैच में भारत को छठा झटका लग गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम अपना जादू चलाने में कमजोर सी नजर आ रही है,अपने ही देश में जिस तरह का परफॉरमेंस इंडियन क्रिकेट टीम कर रही है,उसे देखते हुए लगता है इंडिया हार की और अग्रसर हो रही है . जैसा की अब तक इंडियन क्रिकेट टीम अपने 6 विकेट गंवा चुकी है .  

समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में (3) रन बनाएं और रबादा की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद ओपनर शिखर धवन (23) रन बनाकर आउट हो गए, रहाणे ने धीमी गति से (51) रन बनाये, पारी को आगे बढ़ाया और आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली भी 12 रन पर आउट हो गए। वहीं धोनी (18) रन पर खेल रहे है। अक्षर पटेल भी  (13) रन पर आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर अमित मिश्रा आये है। 

टीमें :- 
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान ), हरभजन सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, शिखर धवन, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मोहित शर्मा, रोहित शर्मा, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह और अमित मिश्रा. 

दक्षिण अफ्रीका : एबी डिविलियर्स ( कप्तान ), हाशिम अमला, क्विंटन डिकाक, फाफ डु प्लेसिस, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, फरहान बेहार्डियेन, क्रिस मौरिस, खाया जोंडो, आरोन फागिंसो, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, मोर्नी मोर्कल, काइल एबोट, कागिसो रबाडा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -