भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कुलदीप ने कहा कुछ ऐसा
भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कुलदीप ने कहा कुछ ऐसा
Share:

मैनचेस्टर : पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को भारत को मिली शानदार जीत में कुलदीप की अहम भूमिका रही जिन्होंने शानदार फार्म में दिख रहे बाबर आजम और फखर जमां को आउट किया। कुलदीप ने मिश्रित जोन में मीडिया से बातचीत में कहा कि हर कोई मेरी लय के बारे में बात कर रहा है लेकिन मैने कभी लय खोई नहीं थी। 

तीरंदाजी : स्वर्ण मुकाबले में चीन के हाथों 2-6 से हारा भारत

 

बाबर पर कुछ ऐसा बोले कुलदीप 

जानकारी के मुताबिक बाबर के विकेट के बारे में उन्होंने कहा कि यह उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंद में से एक थी। उन्होंने कहा कि वह इस टूर्नामेंट में मेरी सर्वश्रेष्ठ गेंद में से एक थी। मैने बाबर आजम को पहले भी एशिया कप में आउट किया था। वे स्पिन को बखूबी खेलता है। कुलदीप ने कहा कि टीम के नजरिये से बाबर और जमां अच्छा खेल रहे थे। दोनों स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे। हमें पता था कि वह विकेट कितना अहम है। उन पर दबाव बन गया और फखर भी जल्दी आउट हो गया। कुलदीप का इकानामी रेट पांच रन प्रति ओवर रहा और वह इससे काफी खुश है।

IND VS PAK : भारत की फिर एक बार पाकिस्तान पर विराट विजय

कुछ ऐसा भी बोले कुलदीप 

इसी के साथ उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि आपको विकेट नहीं मिलते। एक खिलाड़ी के लिए और परिवार के लिये भी यह निराशाजनक होता है कि उसे विकेट नहीं मिलते। जब विकेट नहीं मिल रहे थे तो मैने सोचना शुरू किया कि ऐसा क्यो हो रहा है। उन्होंने कहा​ कि गत तीन मैच में मैने अच्छी गेंदबाजी की। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी मुझे खेल नहीं पा रहे थे। बल्लेबाजों को परेशान करना और गेंद का रोटेशन स्पिनर के लिये अहम है। यही मेरी ताकत है और मुझे यह पसंद है। उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि कुलदीप आत्मविश्वास से भरपूर है और टीम के लिये बड़ा मैच विनर है।

IND VS PAK: रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक, बड़े स्कोर की ओर अग्रसर भारत

विश्व कप मुकाबले में वकार यूनुस ने याद की सचिन की वो पारी, जिसके सामने पूरी पाकिस्तान हारी

भारत-पाक के महामुकाबले से पहले ही टेंशन में इमरान खान, कप्तान सरफ़राज़ को दी ये सलाह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -