NZ vs IND:  टीम इंडिया की जीत के इरादों पर मौसम फेर सकता है पानी
NZ vs IND: टीम इंडिया की जीत के इरादों पर मौसम फेर सकता है पानी
Share:

न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारतीय टीम बुधवार को टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज सील करने के इरादे से उतरने वाली है. विराट सेना की पूरी कोशिश होगी की कीवी जमीन पर पहली बार टी-20 सीरीज अपने नाम कर इतिहास रचने वाले है. जंहा शुरुआती दोनों मुकाबले में मिली जीत से विराट ब्रिगेड के हौसले बुलंद हैं. वहीं टी-20 श्रृंखला का तीसरा मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है. 

मौसम का हाल:  मिली जानकारी के अनुसार हैमिल्टन में बुधवार यानी आज 29 जनवरी 2020 को बादल छाए रहेंगे. मैच के दौरान बारिश हो सकती है, ऐसी संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिन में बारिश की आशंका है, जबकि मैच शाम में खेला जाना है. मैच खेला जाएगा या नहीं यह इस बात पर निर्भर करेगा कि सेडेन पार्क का ग्राउंड मैनेजमेंट कैसा है. अगर मैदान का ड्रेनेज सिस्टम बेहतरीन होगा, तो मुकाबले में कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन फिर भी गीली आउटफील्ड दोनों टीमों के लिए पेरेशानी कड़ी कर सकती है.

पिच का मिजाज: सेडेन पार्क की पिच में उछाल देखने को मिलती है, लेकिन फिर भी यह बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन पिच मानी जाती है. इस मैच में भी यहा बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है. इस मैदान पर पांच बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले जीते हैं. वहीं, चार बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. मौसम को देखते हुए दोनों ही कप्तान टॉस जीतकर इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे.

टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, ऋ षभ पंत, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर.

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेइजन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रुस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ब्लेयर टिकनर.

U19 World Cup: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों के बीच जंग आज

T-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया तैयार, पूरी हुई अहम खिलाड़ियों की पहचान

NZvIND: विराट तीसरे T-20 के बन सकते है किंग, एक साथ तोड़ेंगे यह 3 रिकॉर्ड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -