नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच साउथम्प्टन में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है जहां भारत ने अपने कल के स्कोर से खेलना शुरू किया. कल भारत का स्कोर 19 रन था आज पारी शुरू करते हुए भारत ने अपना पहला विकेट के.एल राहुल के रूप में गवां दिया है. भारत का स्कोर खबर लिखे जाने तक 50/1 था.
यहाँ पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड की पूरी टीम 246 रनों पर सिमट गई थी. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया था. गौरतलब है कि मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाज़ों का मैदान में दबदबा बना रहा. भारतीय गेंदबाज़ों के सामने इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज़ कुछ नहीं कर पाया.
इंग्लैंड की ओर से पारी के दोरान सबसे ज्यादा 78 रन सैम कुरैन ने बनाए है. जिनका बखूबी साथ दिया था मोइन अली 40 ने. इंग्लैंड इन दोनों की पारी के कारण ही 246 रन बना पाया. गौरतलब है कि भारत पांच मैचों की सीरीज़ में इंग्लैंड से 2-1 से पीछे चल रहा है यहां भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करके वापसी करने के साथ इस सीरीज़ को बराबर करना चाहेगी.
ख़बरें ओर भी...