जो रुट का शतक, इंग्लैंड 250 के पार
जो रुट का शतक, इंग्लैंड 250 के पार
Share:

राजकोट : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की स्थिति में सुधार हुआ है. शुरुआत में तीन विकेट खोने का झटका खाने के बाद इंग्लैंड ने अपने आपको संभाला और चौथे विकेट के लिए खबर लिखे जाने तक 75.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं.

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड की तरफ से जो रूट 112 रन और मोइन अली 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है. जिससे इंग्लैण्ड की स्थिति मजबूत हो गई है, जहाँ तक भारतीय गेंदबाजी का सवाल है तो बता दें कि राजकोट के पहले टेस्ट में स्थानीय रविंद्र जडेजा ने इंग्लैड के कप्तान एलिस्टर कुक को 21 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर मेहमान टीम को पहला झटका दे दिया था.

इसी बीच इंग्लैंड की टीम अभी कुक के झटके से उबर ही रही थी कि अश्विन ने डेब्यू करने वाले हमीद (31) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी. इसके बाद अश्विन ने बेन डकेट (13) को भी ज़्यादा देर पिच पर नहीं टिकने दिया और रहाणे के हाथों स्लिप पर कैच कराकर भारत को तीसरी सफलता दिला दी. फ़िलहाल भारत चौथे विकेट के लिए पसीना बहा रहा है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -