98 रनों पर अटकी टीम इंडिया की दूसरी पारी
98 रनों पर अटकी टीम इंडिया की दूसरी पारी
Share:

विशाखापत्तनम। शनिवार को टीम इंडिया की दूसरी पारी 98 रनों पर आकर अटक गई है। टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्ति तक दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाते हुये 98 रनों का स्कोर खड़ा किया। गौरतलब है कि विशाखपत्तनम में इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। खेल के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज मैदान में उतरे तो सही लेकिन मेजबान टीम के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।

बावजूद इसके टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 56 और अंजिक्य रहाणे ने 22 रनों का योगदान दिया और ये दोनों बल्लेबाज नाॅट आउट पैवेलियन वापस आये। इसके पहले मुरली विजय, लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा ज्यादा कुछ कर नहीं सके और ये सभी एक के बाद एक इंग्लैंड के गेंदबाजों का शिकार बनते रहे।

विराट कोहली और रहाणे जरूर मैदान में ठहराव किया तथा चैथे विकेट के लिये दोनों ने 58 रनों की साझेदारी की। भारत ने पहली पारी में 455 रन बनाये है, जबकि इंग्लैंड की टीम 255 रनों पर आॅल आउट हो चुकी है। इस तरह भारत को अभी तक 298 रनों की लीड मिल चुकी है।

दो बार शादी करेंगे युवराज सिंह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -