रोहित ने खेली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी, बन गया एक ऐसा रिकॉर्ड
रोहित ने खेली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी, बन गया एक ऐसा रिकॉर्ड
Share:

लंदन : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के 14वें मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.

फ्रेंच ओपन : आज फाइनल में भिड़ेंगे राफेल नडाल और डोमिनिक थिएम

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित ने इस पारी के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित ने एकदिनी क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 2000 रन पूरे किए. उन्होंने 37 पारियों में यह आंकड़ा छुआ है. वे किसी भी टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन ने 40 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था.

फ्रेंच ओपन : ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने की फ़ाइनल में एंट्री

कुछ इस तरह बनाया रिकॉर्ड 

इसी के साथ सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 2000 वनडे रन पूरे किए थे. वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 4 बल्लेबाज ही 2000 या उससे ज्यादा रन बना पाए हैं. इनमें सचिन, रोहित के अलावा वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस और विवियन रिचर्ड्स हैं. गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 352 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए धवन, कोहली और रोहित के अलावा हार्दिक पांड्या (48 रन 27 गेंद) ने महेन्द्र सिंह धोनी (27 रन 14 गेंद) तेज पारियां खेलीं.

अब मरीजों को नहीं काटने पड़ेंगे प्रयोगशाला के चक्कर, ब्लड-यूरिन के सैंपल पहुंचाएगा ड्रोन

Ford Ecosport से Hyundai Venue में है कितना दम, ये है तुलना

मालदीव की भारत से गुजारिश, हमारे क्रिकेट को गोद ले BCCI

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -