धर्मशाला : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन आज भारत ने खबर लिखे जाने तक 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए है. भारत ने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 19 रन से आगे खेलते हुए आज जल्दी-जल्दी 2 विकेट गवां दिए. मुरली विजय 8 रन और पुजारा 0 रन बनाकर आउट हुए. अभी KL राहुल 33 रन और रहाणे 10 रन बनाकर खेल रहे है. भारत को मैच और सीरीज जीतने के लिए 50 रनों की जरूरत है, जबकि उसके 8 विकेट अभी भी शेष है.
बता दे कि भारत द्वारा ली गई 32 रनों की बढत के बदले में कल ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी मात्र 137 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से उमेश यादव, आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया.
इससे पहले कल भारत ने 248/6 के स्कोर से आगे खेलते हुए 332 रन बनाए. भारत की ओर से जडेजा 63 ने रन, KL राहुल 60 ने रन और पुजारा ने 57 रन बनाए. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 300 रन बनाए.
ग्लेन मैक्सवेल मैच के दौरान हुए लहूलुहान