APLC टूर्नामेंट में भारत रहा शीर्ष पर
APLC टूर्नामेंट में भारत रहा शीर्ष पर
Share:

दिल्ली: भारत में राजस्थान के उदयपुर में  संपन्न हुई छह दिवसीय एशियन पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2018 में मेजबान भारत ने सबसे अधिक 36 स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा. यहाँ भारत ने 36 स्वर्ण, 19 रजत तथा 10 कांस्य पदक हासिल किये. दूसरे स्थान पर रहे कजाकिस्तान ने नौ स्वर्ण, छह रजत एवं सात कांस्य पदक जीते. चीन आठ स्वर्ण ,एक रजत एवं एक कांस्य पदक जीतकर तीसरे पायदान पर रहा.

साथ ही यहाँ पर फिलीपींस ने छह स्वर्ण, चार रजत एवं चार कांस्य पदक जीत कर चौथे स्थान पर रहा. वहीं ईरान ने पांच स्वर्ण और एक रजत पदक जीता इंडोनेशिया ने पांच स्वर्ण पदक हासिल किए. हांगकॉग को तीन स्वर्ण एवं एक कांस्य, लेबनान को एक स्वर्ण तथा उज्बेकिस्तान को एक स्वर्ण और  एक रजत पदक प्राप्त हुआ.

एशियन पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2018 में स्ट्रांग मेन सीनियर में इंडोनशिया के डोनी मैयन्तो प्रथम तथा इंडोनेशिया के मुजी सेशनों उपविजेता जबकि इंडोनेशिया के विकी अरायन्तो तीसरे स्थान पर है. राजस्थान राज्य पावर लिफ्टिंग संघ और पावर लिफ्टिंग इंडिया चैम्पियनशिप के अंतिम दिन यहाँ  भारत के जगदीश कृष्णा पी ने पुरूषों के 120 किलोग्राम भार वर्ग में 897.5 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया. इसी वर्ग में उजबेकिस्तान के एवगेनिय काप्रलोव ने 877.5 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक पर कब्जा किया.

फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का बड़ा बयान

शमी के घर फिर आया फिर 'हसीन' तूफान

IPL 2018 LIVE : होलकर में पंजाब को मिला 153 रनों का लक्ष्य

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -