PM के रवाना होने से पहले शिनूक को अमेरिका से लाने की तैयारी
PM के रवाना होने से पहले शिनूक को अमेरिका से लाने की तैयारी
Share:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर माह में ही अमेरिकी दौरे पर रवाना होने वाले हैं। मगर इसके पहले भारत ने अमेरिका के साथ करीब 2.5 बिलियन डाॅलर्स का रक्षा सौदा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले भारत ने अमेरिका से शिनूक हेलिकाॅप्टर खरीदने की प्रक्रिया प्रारंभ की है। इसके तहत अमेरिकी एविएशन कंपनी बोईंग इन हेलिकाॅप्टर्स का निर्माण इन्हें भारत को भेजेगी। इन हेलिकाॅप्टर्स को क्रय करने की प्रक्रिया वर्ष 2009 में हुई। इस दौरान यह कहा गया कि यह डील दिसंबर 2012 तक पूर्ण हुई। कीमतों में बदलाव के कारण भी इस तरह की डील अटकती रही लेकिन अब अमेरिका इसे लेकर सक्रिय हुआ और भारत के साथ हेलिकाॅप्टर विक्रय की डील की गई।

मिली जानकारी के अनुसार रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और वित्तमंत्री अरूण जेटली के बीच भी डील को लेकर चर्चा की गई। वित्त मंत्रालय ने नो-आॅब्जेक्शन कहते हुए इसे स्वीकृति दी। जिससे भारतीय वायु सेना को मजबूती मिली है। दरअसल ये हेलिकाॅप्टर एक ऐसी तकनीक पर बने हैं जो 128 निशाने ट्रैक करने के साथ ही करीब 16 निशानों को साधने में सक्षम हैं। ये हेलिकाॅप्टर दुश्मन के रेडार को चकमा दे सकते हैं साथ ही ये जासूसी के लिए उपयोग में आने में बहुत बेहतर हैं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -