भारत-पाक के दो नेता एक ही देश में, मुलाकात को लेकर संयश
भारत-पाक के दो नेता एक ही देश में, मुलाकात को लेकर संयश
Share:

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात हैं। दोनों देश एक दूसरे को मौजूदा परिस्थितियों के लिए जवाबदार ठहरा रहे हैं तो दूसरी ओर इन दोनों देशों के शीर्ष नेता एक ही शहर में होंगे। जी हां, भारत के विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज बल्ज़ियम की राजधानी ब्रसेल्स में हैं।

दोनों ही अफगानिस्तान को लेकर आयोजित होने वाली काॅन्फ्रेंस में भागीदारी करने जा रहे हैं। इस तरह की काॅन्फ्रेंस 4 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को होगी। दोनों के ही बीच किसी तरह की भेंट का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। मगर माना जा रहा है कि दोनों के बीच भेंट हो सकती है। हालांकि माना तो यह भी जा रहा है कि दोनों के बीच औपचारिक अभिवादन ही हो सकता है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दोनों ही न्यूयाॅर्क में एक ही होटल में रुके थे लेकिन इनके बीच आपसी भेंट तक नहीं हुई थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सरताज अजीज भी न्यूयॉर्क में आमने सामने होने के बाद भी आपस में नहीं मिले थे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -