जितेन्द्र सिंह के शहीद होने पर गाँव में नहीं मनेगी दिवाली

जितेन्द्र सिंह के शहीद होने पर गाँव में नहीं मनेगी दिवाली
Share:

रकसौल : देश की रक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर में शहीद होने वाले जितेन्द्र सिंह का पार्थिव शरीर जब उनके निवास स्थान रकसौल पहुंचा तो वहां का माहौल गमगीन हो गया. शहीद जितेंद्र की अंतिम यात्रा में सैंकड़ों लोग शामिल हुए और उसे नम आँखों से विदाई दी. जितेंद्र की शहादत पर गांव वालों ने दिवाली नहीं मनाने का निर्णय लिया.

बता दें कि  शहीद जितेन्द्र का शव जैसे ही उसके गांव पहुंचा उसके साथ बिताए क्षणों की यादें ताज़ा हो आई. इस मौके पर मुहल्ले में जन्मे, पले-बढ़े जितेन्द्र सभी के चहेते होने के साथ सुख-दुख के सच्चे साथी सभी मौजूद थे. जहां मोहल्ले वाले को जितेन्द्र के शहीद होने का गौरव मिला, वहीँ एक सच्चे देशभक्त मित्र को भी खो दिया है. गांव के लोग इस बार दिवाली नहीं मनाएंगे.

इस बारे में वार्ड पार्षद शांतिं देवी ने शुक्रवार को बताया कि मुहल्ले के तमाम लोग इस घटना से मर्माहत हैं. सबकी यह इच्छा है कि इस बार उनके दिवंगत होने के शोक में दीपावली नहीं मनाई जाए. वे दीपावली नहीं मना कर शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे.

जितेन्द्र सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सिसवा में पवित्र नदी तिलावे के किनारे किया जाएगा. शहीद को मुखाग्नि उनका इकलौता पुत्र रोहित देगा. इसी बीच खबर मिली है कि जम्मू-कश्मीर में सरहद पर कुपवाड़ा सेक्टर के माछिल में हुई फायरिंग में महाराष्ट्र के नितिन सुभाष भी शहीद हो गए हैं.

बॉर्डर पर युद्ध जैसे हालात, सेना दे रही...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -