तनाव के बीच BSF कार्यालय में शुरू हुई भारत-पाक DG स्तर की बातचीत
तनाव के बीच BSF कार्यालय में शुरू हुई भारत-पाक DG स्तर की बातचीत
Share:

नई दिल्ली : तनाव के बीच पाकिस्तान के रेंजर्स और भारत के सीमा सुरक्षा बल के बीच डीजी स्तर की वार्ता आज बीएसएफ के कार्यालय में शुरू हुई. BSF की और से इस बैठक का नेतृत्व डीजी डी के पाठक कर रहे हैं, वहीँ दूसरी और पाकिस्तान रेंजर्स का नेतृत्व मेजर जनरल उमर फारुख कर रहे हैं. बता दे कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही डीजी स्तर की वार्ता में हिस्सा लेने के लिए आए बीएसएफ के 23 सदस्यीय दल में गृह मंत्रालय, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और सर्वे ऑफ इंडिया के अफसर भी मौजूद हैं. गौरतलब है कि यह बैठक 3 दिनों तक यानी 12 सितंबर तक चलेगी. इस बैठक में दोनों देशो के बीच सीमा पर जारी फायरिंग, सीमा पर तस्करी, आतंकी घुसपैठ जैसे मुद्दो पर बात होगी.

इस मामले में बाॅर्डर सिक्योरिटी फोर्स के डीजी डीके पाठक ने पाकिस्तान के सामने भारत का एजेंडा साफतौर पर रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ सकारात्मक चर्चा होने की उम्मीद है. बता दे कि यह बैठक वर्ष 2013 में लाहौर में हुई बैठक के बाद आयोजित की जा रही है. इस बैठक को लेकर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा कुछ भी कहने से इंकार किया गया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -