जल्द ही सभी बैंक करेंगे ब्याज दरों में कटौती : दास
जल्द ही सभी बैंक करेंगे ब्याज दरों में कटौती : दास
Share:

नई दिल्ली : भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा रेपो रेट में कटौती किए जाने के बाद से ही बाजार से भी यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि बैंकों के द्वारा भी ब्याज दरों में कटौती की जाना है. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकान्त दास ने हाल ही में इस बात पर जोर डालते हुए यह भी कहा है कि देश को कम ब्याज दर व्यवस्था की तरफ बढ़ते हुए देखा जा रहा है.

आगे यह भी देखने को मिल सकता है कि कई बैंक ब्याज दरों में और भी कटौती को अंजाम दे. दास ने इसके साथ ही यह भी कहा है कि बैंक और सरकार के द्वारा राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को 3.5 फीसदी पर बनाए रखने का काम किया गया है. जबकी साथ ही यह भी कहा गया है कि लघु बचत की ब्याज दरों को फिर से तय कर के बैंक के द्वारा एक बड़ा संकेत दिया गया है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए यह भी कहा है कि सभी बैंक दरों में कटौती का लाभ जल्द ही उपभोक्ताओं तक पहुंचाएंगे. यह भी कहा गया है कि इसकी शुरुआत पहले ही की जा चुकी है.

गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा होम लोन पर ब्याज दरों को 9.45 फीसदी कर दिया गया है. जबकि साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि बैंक ने महिला ग्राहकों के लिए यह ब्याज दर 9.4 फीसदी रखी है. इसके साथ ही जानकारी में यह भी बता दे कि यह ब्याज दरें 1 अप्रैल से ही अप्रैल से प्रभाव में आ गई है. ऐसे में ही यह उम्मीद भी की जा रही है कि अन्य बैंकों के द्वारा भी इस दिशा में कदम उठाया जा रहा है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -