संयुक्त सेनाभ्यास 'सूर्य किरण' हुआ शुरू

नई दिल्ली - आतंकवाद का मुकाबला करने और आपदा प्रबंधन पर केंद्रित भारत और नेपाल  संयुक्त सेनाभ्यास ‘सूर्य किरण’ आज नेपाल के सलझंडी के सैन्य स्कूल के मैदान में आरम्भ किया गया जो 13  नवम्बर तक चलेगा.

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच यह दसवां सैन्य अभ्यास है. यह अभ्यास हर साल बारी-बारी से एक-दूसरे देश में आयोजित किया जाता है. भारतीय सेना का नेतृत्व कुमाऊं रेजिमेंट ने किया जबकि नेपाल सेना से जबर जुंग ने भाग लिया.

बता दें कि इस अभ्यास से दोनों देशों को रक्षा सहयोग एवं संबंधों को मजबूत  बनाने में मदद मिलेगी और दोनों एक दूसरे के अनुभवों को साझा करेंगे. इससे न केवल पड़ोसियों के सम्बन्ध मजबूत होंगे , बल्कि जरूरत पड़ने पर परस्पर मदद भी मिलेगी.पिछले दस सेनाभ्यासों में दोनों देशों की सेनाओं को सैन्य गतिविधियों को समझने का मौका मिला  है.

घूमने का मन हो तो एक बार जरूर जाएं नेपाल
       

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -