भारत और म्यांमार ने रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए
भारत और म्यांमार ने रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए
Share:

नई दिल्लीः भारत और म्यांमार ने अपने सैन्य संबंधों को आगे बढ़ाने और सामरिक सुरक्षा के लिहाज से कल यानि सोमवार को रक्षा सहयोग समझौते पर साइन किए। म्यांमार के कमांडर प्रमुख सीनियर जनरल मिन आंग हलिंग और रक्षा मंत्री राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाइक के बीच विस्तार से बातचीत के बाद इस समझौते पर साइन किए गए।

हैलिंग के साथ प्रतिनिधिमंडल में इस दौरान म्यांमार के उच्च-स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने IAF चीफ एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ, आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत और नौसेना के चीफ एडमिरल करमबीर सिंह से भी भेंट की। इस बातचीत का उद्देश्य भारत और म्यांमार के बीच रक्षा कर्मियों को दिए जा रहे ट्रेनिंग को और उम्दा करने सहित रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना है।

इस दौरान दोनों ही देशों ने समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी बातचीत की। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इस बातचीत के बाद रक्षा सहयोग के लिए एक सहमति पत्र पर साइन किए गए। रक्षा समझौते पर साइन के बाद म्यांमार के कमांडर प्रमुख सीनियर जनरल मिन आंग हलिंग ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट की। इस दौरान हलिंग ने प्रधानमंत्री मोदी को म्यांमार आने का आमंत्रन दिया।

इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी। हलिंग ने बताया कि दोनों ही पड़ोसी देशों के बीच आपसी संबंध गहरे और मजबूत हैं और पिछले कुछ वक्त में ये और अच्छे हुए हैं। उन्होंने आशा जताई कि रक्षा क्षेत्र में हुए इस समझौते से ये संबंध और भी मजबूत होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस दौरान अपनी पिछली म्यांमार यात्रा के दौरान मिले आदर सम्मान को याद किया।

साथ ही उन्होंने दोनों ही देशों के आपसी सहयोग, जल और थल में सैन्य सहयोग के साथ आर्थिक क्षेत्र और विकास के लिए मिलकर काम करने की बात कही।पीएम मोदी ने म्यांमार के साथ भविष्य में भी कंधे से कंधा मिलकार आपसी सहयोग से काम करने के संकल्प को व्यक्त किया है। 

उन्नाव रेप और दुर्घटना मामले में चौंकाने वाला खुलासा, इस नेता के ट्रक ने मारी थी पीड़िता की कार को टक्कर

उन्‍नाव सड़क हादसा: ADG ने कहा- खंगाली जा रही आरोपी MLA की कॉल डिटेल्स, जल्द मिलेगा सुराग

बाघों के मामले में अव्वल है मध्य प्रदेश, पीएम मोदी ने जारी किए आंकड़े

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -