पाकिस्तान ने UN में उठाया कश्मीर मुद्दा तो करारा जवाब देगा भारत
पाकिस्तान ने UN में उठाया कश्मीर मुद्दा तो करारा जवाब देगा भारत
Share:

न्यूयाॅर्क : पाकिस्तान द्वारा यदि अब कश्मीर के मसले को संयुक्त राष्ट्र महासभा में सामने रखा गया तो भारत उसका करारा जवाब देगा। यही नहीं भारत पाकिस्तान द्वारा कश्मीर में प्रायोजित किए जा रहे आतंकवाद और घुसपैठ के मामले में भारत यूएन में सबूत पेश करेगा। मामले में यह बात सामने आई है कि यूएनजीए में कश्मीर के मसले को सामने रखा जाएगा। भारत इस मामले में पूछताछ करेगा। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के वरिष्ठ राजनयिक द्वारा इस्लामाबाद में यह बात कही गई कि नवाज शरीफ कश्मीर के मसले को लेकर बहुत सजग है। पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि पाकिस्तान ने तनाव कम करने के लिए विभिन्न तरह के कदमों की पेशकश की इस दौरान नियंत्रण रेखा पर शांति बहाली की पहल की जा रही है। 

मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का संयुक्त राष्ट्र महासचिव के सामने यह भी कहा गया कि इस तरह से दोनों के द्विपक्षीय मसले को उठाकर उसका समाधान नहीं हो पाएगा। उल्लेखनीय है कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान अपना अधिकार जमाता आ रहा है। भारत द्वारा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और उसकी सीमा की ओर फायरिंग की बात को लेकर पाकिस्तान से सवाल करता आया है। ऐसे में पाकिस्तान आतंकवाद की बात टालकर कश्मीर का मसला उठाता है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -