कोरोना से रिकवरी में आगे निकला भारत
कोरोना से रिकवरी में आगे निकला भारत
Share:

नई दिल्ली: देश में कोविड संक्रमण के केस मंगलवार रात 50 लाख के पार पहुंच चुके है. केवल 11 दिन में संक्रमितों की संख्या 40 लाख से बढ़कर 50 लाख पहुंच चुकी है. लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक 39,26,096 मरीज रिकवर हो चुके है.  मंगलवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 83,809 नए मरीजों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 49,30,236 हो  गया था. इस बीच 1,054 मरीजों की मौत के साथ ही देश में 80,776 लोगों की जाने जा चुकी है. राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से देर रात जारी संख्या के अनुसार देश में कुल 50,05,963 लोग संक्रमित हैं. जिनमे से  39,26,096 रिकवर हो चुके हैं. जबकि 81,989 लोगों की जाने जा चुकी है.

रिकवरी के मामले में सबसे आगे भारत: विश्वभर से कोरोना वायरस के आंकड़ों का संग्रह करने वाले अमेरिका के जॉन हॉपकिंस महाविद्यालय के अनुसार इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों के संदर्भ में भारत सबसे आगे निकल चुका है, जिसके बाद ब्राजील और फिर अमेरिका का स्थान आता है. महाविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से प्रभावित लोगों के मामले में अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर आ चुका है जबकि मरने वालों का आंकड़ों के लिहाज से अमेरिका और ब्राजील के बाद वह तीसरे स्थान पर रह गया है.

1.64 प्रतिशत है कोरोना मृत्युदर: केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कहा कि संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों का आंकड़ा 38,59,399 हो गई है, इसी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ दर 78.28 हो गई है. विभाग के अनुसार, कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. रिकवर होने वालों की अधिक संख्या की वजह ठीक हो चुके मरीजों और ऐक्टिव मरीजों के बीच अंतर भी निरंतर बढ़ता जा रहा है. यह अंतर अब 22 लाख के पार जा चुका है. आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 9,90,061 मरीजों का उपचार चल रहा है. यह कुल मामलों का 20.08 प्रतिशत है. 

उत्तराखंड में मिले 1043 नए कोरोना संक्रमित केस, 15 की हुई मौत

पंजाब में नहीं थम रहा कोरोना से मरने वालों का सिलसिला, 70 और मरीजों की गई जान

उत्तराखंड में 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे विद्यालय

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -