आतंकवाद को लेकर भारत ने लिया बड़ा स्टेंड
आतंकवाद को लेकर भारत ने लिया बड़ा स्टेंड
Share:

अमेरिका : भारत ने आतंकवाद के मसले पर एक बड़ा स्टेंड लिया है। खबर है कि भारत मोस्ट वांटेड आतंकियों के नाम और उन्हें लेकर एकत्रित की गई जानकारियां अमेरिका के साथ साझा करेगा। भारत ने जिन आतंकियों की जानकारी अमेरिका को सौंपेगा, उसमें 26/11 में हुए आतंकी हमले के दोषी हाफिज सईद, मोस्ट वांटेड अंडरवल्र्ड सरगना दाऊद इब्राहिम और अन्य आतंकियों के नाम है। इस मामले में भारत, पाकिस्तान का रवैया भी अमेरिका के सामने रखेगा। उल्लेखनीय है कि भारत कई बार अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद की बात विभिन्न स्तरों पर करता आया है लेकिन इस मामले में पाकिस्तान भारत की बात को टालता रहा है।

पाकितान कूटनीतिक तौर पर हर बार कश्मीर मसले को आतंकवाद के बीच में ले आता है, जिसके साथ वह सीमा पार से फायरिंग की गतिविधियों को अंजाम देता है। यही नहीं कई बार पाकिस्तान के इस तरह के रवैये के कारण भारत द्वारा फायरिंग के चलते वार्ता प्रक्रिया रद्द की जा चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान और भारत के बीच आतंकवाद को लेकर चर्चा नहीं हो सकी। दूसरी ओर पाकिस्तान भारत पर ही आतंकवाद को प्रेरित करने का उल्टा आरोप मढ़ता रहा है। मगर अब भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका को जानकारी देने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का रूख मजबूत हुआ है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -