गर्भ के अंदर सर्जरी करने वाला दुनिया का चौथा देश बना भारत
गर्भ के अंदर सर्जरी करने वाला दुनिया का चौथा देश बना भारत
Share:

कोच्चि. अब भारत में भी आपको ओपन फीटल सर्जरी की सुविधा मिलेगी, व इस सुविधा के साथ भारत विश्व का चौथा देश बन गया है जहां पर लोगो को यह सुविधा उपलब्ध होगी. ओपन फीटल सर्जरी में गर्भवती माँ के पेट में मौजूद बच्चे की सर्जरी की जाती है ताकि बच्चे के पैदा होने से पूर्व उसे जिंदगीभर की किसी बीमारी या अपंगता से बचाया जा सके, इस ओपन फीटल सर्जरी में माँ का एनेस्थेसिया देकर नॉर्मल ऑपरेशन की तरह पेट खोला जाता है व ऐसे समय में सावधानी के साथ माँ के यूटरस को स्पेशल स्टेपल की मदद से खोला जाता है ताकि ऐसे समय में अत्यधिक ब्लीडिंग न हो व गर्भ में मौजूद बच्चे को निकालकर उसकी सर्जरी की जाती है व उसे सर्जरी के पश्चात पुनः यूटरस में सावधानी के साथ डाल दिया जाता है. इस सर्जरी में करीब दो लाख रूपये का खर्चा आता है. 

व यह सर्जरी ऐसे मामलो में होती है जब गर्भ में मौजूद बच्चे की बचने की उम्मीद न हो, व 500 में से डेढ़ सौ केस मे ही यह सर्जरी होती है. व यह ओपन फीटल सर्जरी सेंटर कोच्चि के अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर में शुरू हुआ है. इसमें करीब दो सौ डाक्टर शामिल हुए थे. इस सेंटर की जिम्मेदारी डॉ. मोहन अब्राहम संभालेंगे जो की वहां पर पीडियाट्रिक और फीटल सर्जरी डिपार्टमेंट के प्रमुख है. इस सर्जरी में अधिकतर मामले ऐसे होते है जो की स्पाइनल, हार्ट, श्वास नली, फेफड़े और गले के ट्यूमर से जुड़े होते हैं.     

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -