भारत ने की न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री से NSG पर बात
भारत ने की न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री से NSG पर बात
Share:

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जाॅन तीन दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे हैं। भारत आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया है। भारत की रायसिना हिल्स पर बने राष्ट्रपति भवन में उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के दौरान जाॅन की व उनके साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

इस मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप द्वारा कहा गया कि भारत, न्यूजीलैंड के साथ एनएसजी पात्रता को लेकर चर्चा करेगा। भारत, न्यूजीलैंड को बताएगा कि वह एनएसजी की सदस्यता के नाते सारी पात्रताएं रखता है और इससे एनपीटी व्यवस्था मजबूत होगी। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जाॅन द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न मसलों पर चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि भारत एनएसजी में अपनी दावेदारी मजबूत कर न्यूक्लीयर सामग्री खरीदने के लिए विभिन्न देशों को राजी कर रहा है। ऐसे में यदि भारत की दोवदारी मजबूत हो जाती है तो भारत को अपने सैन्य और असैन्य परमाणु इंधन की आपूर्ति में आसानी होगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -