थम रही कोरोना की रफ़्तार, पिछले 24 घंटे में 2202 नए मरीज-रिकवरी रेट 98.74
थम रही कोरोना की रफ़्तार, पिछले 24 घंटे में 2202 नए मरीज-रिकवरी रेट 98.74
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) की रफ्तार एक बार फिर से थम रही है। जी दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,202 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। जी हाँ और इस दौरान 27 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.66 फीसदी पर है। वहीँ स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.59 फीसदी है। सामने आने वाले आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 2550 लोगों ने कोरोनावायरस को मात दी है और रिकवर होकर अस्पताल से घर लौटे हैं।

जी हाँ और इस दौरान 4,86,963 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। भारत में रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। आप सभी को बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के मुताबिक, देश में एक्टिव मामलों की संख्या 0।04 फीसदी है। इसी के साथ, देश में कोविड मृत्यु दर 1.22 फीसदी पर है। ऐसे में अगर कोरोनावायरस के कुल रिकवर केस की बात करें, तो ये 4,25,82,243 है। देश में अभी तक 5,24,241 लोगों की मौत हुई है। वहीँ मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस की संख्या 17,317 है। हालाँकि इससे पहले, भारत में बीते रविवार को कोविड के 2,487 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे।

इस दौरान 13 लोगों की कोविड से मौत हुई थी। इसके अलावा देशव्यापी कोविड-19 रोधी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक वैक्सीन की 191.37 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। आप सभी को पता हो कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

जी हाँ और संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। वहीँ देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। बीते साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। वहीँ इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।

कोरोना का भयानक मंजर! यहां पर 4 दिन में सामने आए 8 लाख से अधिक केस

कोरोना मामलों में आई गिरावट, 24 घंटों में सामने आए 2 हजार से अधिक केस

दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए अक्षय कुमार, अब नहीं लेंगे कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -