देश में लगातार छठे दिन 40 हजार से कम नए कोरोना केस, दिल्ली में भी सुधरे हालात
देश में लगातार छठे दिन 40 हजार से कम नए कोरोना केस, दिल्ली में भी सुधरे हालात
Share:

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के मामलों में देश में लगातार छठे दिन 40 हजार से कम नए केस दर्ज किए गए हैं. यह एक तरह से राहत की बात है कि संक्रमण की रफ्तार देश में कुछ धीमी पड़ती नज़र आ रही है. देश में बीते 24 घंटों में संक्रमण के 36,594 नए मामले सामने आए हैं जबकि 540 मरीजों की मौत हुई है.

देश में कोरोना से हुई कुल मौतों की संख्या अब 1,39,188 पहुंच गई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा 04 दिसंबर तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक़्त 4,16,082 सक्रीय मामले हैं, जबकि 90,16,289 मरीज संक्रमण से रिकवर होकर घर लौट चुके हैं. देशभर में शुक्रवार को कुल 11,70,102 टेस्‍ट किए गए जिसमें से 36,594 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. 42,916 मरीज ठीक होकर डिस्‍चार्ज भी हुए जिससे देश की रिकवरी रेट अब 94.20 फीसद हो चुकी है. 

इसके साथ ही राजधानी दिल्‍ली में संक्रमण की स्थिति में कुछ सुधार देखा गया है. शुक्रवार 04 दिसंबर को 85,003 टेस्‍ट किए गए जिसमें से 4,067 लोग पॉजिटिव पाए गए. 73 मरीजों की मौत के साथ दिल्‍ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9,497 पहुंच गई है. दिल्‍ली स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, राजधानी में अब तक कुल 5,86,125 संक्रमण के केस सामने आ चुके हैं जिसमें से 5,48,376 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. इसके साथ ही राजधानी में रिकवरी रेट 93.55 प्रतिशत हो गया है और कुल सक्रीय मामले अब 28,252 हैं. 

सीमेंट उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए अल्ट्राटेक करेगी करोड़ो का निवेश

सेबी ने बैंक को फ्रीज करने का दिया आदेश

निफ्टी ने दर्ज किया पांचवां सीधा साप्ताहिक लाभ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -