भारत में धीमा पड़ रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में आए 38 हज़ार नए केस
भारत में धीमा पड़ रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में आए 38 हज़ार नए केस
Share:

नई दिल्ली: दुनियाभर में तबाही मचा रही कोरोना महामारी का कहर भारत में धीमा पड़ता नज़र आ रहा है। दरअसल, कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में हाल के दिनों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। ये इस बात संकेत है कि महामारी के खिलाफ देश की जंग सही दिशा में आगे बढ़ रही है। सोमवार को सामने आए 45,230 संक्रमण के मामलों की तुलना में बीते 24 घंटे में 38,310 नए मामले दर्ज हुए हैं।

वहीं, कोरोना वायरस को मात देकर संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 76 लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38,310 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 490 लोगों की वायरस से जान गई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल तादाद 82,67,623 हो गई है।  मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से रिकवर होने वाले मरीजों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 76,03,121 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 58,323 मरीज वायरस को मात देकर अस्पताल से घर लौटे हैं। 

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की तादाद छह लाख से नीचे बनी हुई है। सक्रिय मामलों की कुल तादाद 5,41,405 है, जिसमें बीते 24 घंटे में 20,503 की गिरावट आई है। वहीं, देश में अब तक कुल 1,23,097 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हुई है। 

4 माह में 250 करोड़ की 'कोरोनिल' खा गए लोग, पतंजलि आयुर्वेद ने जारी किए आंकड़े

सोशल मीडिया पर फैली कपिल देव के निधन की खबर ? फिर सामने आया एक Video

सेंसेक्स में फिर आया चढ़ाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -