देश में कोरोना मामलों की संख्या 93 लाख के पार पहुंची, 1 लाख 36 हज़ार की मौत
देश में कोरोना मामलों की संख्या 93 लाख के पार पहुंची, 1 लाख 36 हज़ार की मौत
Share:

नई दिल्ली: अमेरिका के बाद कोरोना महामारी के सबसे अधिक मामले भारत में हैं. अपने देश में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 93 लाख के पार पहुंच चुकी है. आज लगातार 21वें दिन कोरोना के 50 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं. देश में बीते 24 घंटे में 41,322 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं बीते 24 घंटों में 485 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है.

हालाँकि, राहत वाली बात ये है कि बीते दिन 41,452 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. कोरोना केस बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे अधिक है. वहीं मौत की संख्या दुनिया में नौवे नंबर पर है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के कुल केस बढ़कर 93 लाख 51 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 36 हजार लोग जान गंवा चुके हैं. कुल सक्रीय मामले बढ़कर चार लाख 54 हजार पर आ गए हैं. बीते 24 घंटे में सक्रीय मामलों की संख्या 615 बढ़ गई. अब तक कुल 87 लाख 60 हजार लोग कोरोना को मात देकर रिकवर हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 41,452 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए.

26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रीय मामले 20,000 से कम हैं और 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रीय मामले 20,000 से अधिक हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, देश में 27 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 13 करोड़ 80 लाख सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10 लाख सैम्पल्स की कल जांच की गई. पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है.

केंद्रीय बैंक ने इस साल तीसरा बेंचमार्क बॉन्ड किया जारी

कोरोना के कारण बाजार के विकास में आ रही है बाधा

BHEL ने बनाया ऑटो ट्रांसफार्मर का नया रिकॉर्ड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -