कोरोना पर जीत की तरफ अग्रसर भारत, पिछले 24 घंटों में मिले महज 9000 केस
कोरोना पर जीत की तरफ अग्रसर भारत, पिछले 24 घंटों में मिले महज 9000 केस
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 6 लाख 76 हजार 838 लोग संक्रमित हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार 102 नए केस मिले हैं. 3 जून के बाद पहली दफा एक दिन में इतने कम मामले मिले हैं. इस दौरान 15 हजार 901 लोग रिकवर हुए और 117 की जान चली गई. वहीं, 16 मई 2020 के बाद पहली दफा 24 घंटे में इतनी कम मौतें हुई हैं. इसका मतलब साफ है कि भारत अब कोरोना से जंग जीत रहा है.

कोरोना से अब तक 1 करोड़ 3 लाख 45 हजार 985 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 53 हजार 587 मरीजों की जान जा चुकी है. फिलहाल 1 लाख 77 हजार 266 मरीज ऐसे हैं, जिनका उपचार चल रहा है. अब तक 20 लाख 23 हजार 809 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. दिल्ली में सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी कर दी गई है. इसके अनुसार, जल्द ही दिल्ली में लोगों के बीच कोरोना से लड़ने के लिए हर्ड इम्यूनिटी विकसित हो जाएगी. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 1 करोड़ से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. मतलब इन लोगों को इलाज की आवश्यकता भी नहीं पड़ी और ये ठीक हो गए.

भारत अब विश्व के उन टॉप-15 संक्रमित देशों की सूची से बाहर हो गया है, जहां कोरोना के कारण हर दिन सबसे ज्यादा मौतें हो रहीं हैं. बीते 12 दिनों से देश में 200 से कम मौतें हो रहीं हैं. अब इस मामले में भारत का स्थान विश्व में 16 से 20 नंबर के बीच में रहता है.

बीएसएनएल-एमटीएनएल का समामेलन हुआ स्थगित

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज ने QIP के जरिए 1,170 करोड़ रुपये जुटाए

स्ट्राइकर एनबीएफसी नियम अपनी बैलेंस शीट को मजबूत कर सकते हैं: मूडीज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -