भारत में फिर सिर उठा रहा कोरोना, कुल 16 हज़ार नए मामलों में से 8000 महाराष्ट्र के
भारत में फिर सिर उठा रहा कोरोना, कुल 16 हज़ार नए मामलों में से 8000 महाराष्ट्र के
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद में एक बार फिर इजाफा होने लगा है. लगातार दूसरे दिन 16 हजार से अधिक कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 16,577 हजार नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 120 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 12,179 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. अच्छी बात ये भी है कि बीते दिन कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है. इससे पहले बुधवार को 16,738 नए कोरोना मामले सामने आए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 63 हजार 491 हो गए हैं. कुल एक लाख 56 हजार 825 लोगों की मौत हो चुकी है. एक करोड़ सात लाख 50 हजार 680 लोग कोरोना को मात देकर रिकवर भी हो चुके हैं. देश में अब सक्रीय मामलों की तादाद बढ़कर 1 लाख 55 हजार 986 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.

उधर, महाराष्ट्र में कोरोना संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सबसे अधिक केस और मौत इसी राज्य में हो रही है. महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 8,000 से अधिक नए केस सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल केस बढ़कर 21,29,821 तक पहुंच गए है. राज्य में कल 8,702 नए मामले सामने आए, जबकि बुधवार को 8,807 नए केस दर्ज किए गए थे. संक्रमण से 56 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की तादाद बढ़कर 51,993 हो गई.

प्रशंसित मलयालम कवि विष्णु नारायणन का हुआ निधन

एयरटेल ने प्रचुर मात्रा में 5G स्पेक्ट्रम की मांग की

Xiaomi टाई-अप के माध्यम से BYD, DBG स्मार्टफोन और टीवी को किया जाए लॉन्च

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -