आखिर कब थमेगा कोरोना का कहर ? रोज़ाना मिल रहे 70 हज़ार नए केस
आखिर कब थमेगा कोरोना का कहर ? रोज़ाना मिल रहे 70 हज़ार नए केस
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. देश में अब रोज़ाना कोरोना से 70 हजार के लगभग नए मामले सामने आने लगे हैं. देश में भले ही कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों का फीसद 75 % तक पहुंच गई है, किन्तु नए मामले में कमी न आने से चिंता बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61 हजार 408 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 836 लोगों की मौत हुई है. 

नए मामले सामने आने के बाद अब संक्रमित मरीजों की तादाद 31 लाख 06 हजार 348 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोरोना के 7 लाख 10 हजार 771 सक्रीय मामले हैं, जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से 57 हजार 542  मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 23 लाख 38 हजार 35 लोग ठीक हो चुके हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 75 फीसद के आसपास पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देशभर में 57,469 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं. जिससे अब संक्रमण को मात देने वाले मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 23,38,035 हो गई है. ये संख्या कुल संक्रमितों के 74.90 फीसद है.

वायदा बाजार: लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी गिरे

NEET 2020 Exam: एनटीए ने जारी किये परीक्षा केंद्र, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

भारत-चीन के रिश्ते बिगड़े तो ऑटो, कॉस्मेटिक सहित हर क्षेत्र में पड़ेगा गहरा असर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -