देश में साढ़े 17 लाख पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में मिले 54 हज़ार नए केस
देश में साढ़े 17 लाख पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में मिले 54 हज़ार नए केस
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना माहमारी की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा आज साढ़े 17 लाख के आंकड़े के भी पार पहुंच गया है. बीते 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 54 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं. नए मामले मिलने के बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 17 लाख 50 हजार 723 हो गई है.

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को रिकॉर्ड 54 हजार 735 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 853 लोगों की मौत हुई है. जबकि इसके पहले शुक्रवार को 57, 118 केस दर्ज किए गए थे और 764 लोगों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के अब 5 लाख 67 हजार 730 सक्रीय मामले हैं. कोरोना महामारी से अब तक 37 हजार 364 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, 11 लाख 45 हजार 629 लोग रिकवर हो चुके हैं और एक विदेशी स्वस्थ होकर घर लौट चुका है. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 64.44 फीसद हो गया है. कोरोना वायरस से सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में दिख रहा है.

महाराष्‍ट्र में हर दिन 9 हजार से अधिक कोविड-19 केस सामने आ रहे हैं. शनिवार को भी महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस के 9601 मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 322 मरीजों की जान चले गई. महाराष्‍ट्र में अभी तक कुल 4,31,719 लोग कोरोना वायरस का शिकार हुए हैं. इसमें से 2,66,883 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं और 1,49,214 मरीजों का उपचार जारी है. वहीं 15,316 लोग जान भी गंवा चुके हैं.

यरूशलेम के पीएम पर भड़के लोग, कर रहे विरोध प्रदर्शन

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल बोले- टेलीकॉम सेक्टर पर से टैक्स घटाए सरकार

इस महीने से आपकी सैलरी में होगी ज्यादा कटौती, आज से बदल गया ये नियम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -