देश में 73 लाख के पार पहुंचे कोरोना केस, पिछले 24 घंटों में 680 मौतें
देश में 73 लाख के पार पहुंचे कोरोना केस, पिछले 24 घंटों में 680 मौतें
Share:

नई दिल्ली: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले 73 लाख के पार पहुंच चुके हैं. यहां वर्तमान में 8 लाख से अधिक सक्रीय मामले हैं जिनका उपचार जारी है. वहीं, 63.8 लाख लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. देश में 1.11 लाख लोग कोरोना की वजह से मौत के मुंह में समा चुके हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कल यानी बुधवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,12,26,305 नमूने टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,36,183 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की डबलिंग टाइम तेजी से बढ़कर 70.4 दिन हो गया है. अगस्त महीने के बीच में ये 25.5 दिन था. यानी पहले जो कोरोना के मामले 25 दिनों में डबल हो रहे थे, अब उन्हें दोगुने होने में 70 दिन लग रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कुल 67708 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 680 लोगों की जान गई है। 

आपको बता दें कि अब तक देश भर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 73,07,098 हो चुकी है। जिसमे से 8,12,390 मामले सक्रीय हैं। वहीं कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 63,83,442 हो गई है। इसके साथ ही अब तक कुल 111266 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। 

सोने-चांदी की वायदा कीमतों में फिर आई गिरावट, जानिए क्या हो गए भाव

आज भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए महानगरों में क्या हैं भाव ?

कोरोना में हुए नुकसान को लेकर किशोर बियानी ने बनाई ये योजना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -