देश में 75 दिन बाद दर्ज हुए सबसे कम कोरोना केस, रिकवरी रेट भी बढ़ा
देश में 75 दिन बाद दर्ज हुए सबसे कम कोरोना केस, रिकवरी रेट भी बढ़ा
Share:

नई दिल्ली: देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 60,471 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो 75 दिनों बाद सबसे कम मामले हैं. आज लगातार आठवें दिन 1 लाख से कम नए मामले दर्ज हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,  बीते 24 घंटों में पूरे देश में 2,726 लोगों की मौत दर्ज की गई है. वहीं सोमवार को 1,17,525 लोग संक्रमण से रिकवर भी हुए. देश में कोविड संक्रमण से ठीक होने वालों की दर (रिकवरी रेट) बढ़कर 95.64 फीसदी हो गई है.

वहीं अब सक्रीय मामलों की तादाद घटकर 9,13,378 हो गई है, जो कुल केस का 3.30 फीसदी है. नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की तादाद 2,95,70,881 हो गई है. इसमें 2.82 करोड़ से अधिक लोग रिकवर हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 से अब तक 3,77,031 लोगों की मौत हुई है, जो कुल मामलों का 1.27 फीसदी है.

देश में सकारात्मकता दर भी लगातार कम हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 4.39 फीसदी हो गई है. वहीं आज आए नए मामलों में संक्रमण दर 3.45 प्रतिशत रही. यह लगातार आठवां दिन है, जब पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम दर्ज हुई है. बुधवार को देश भर में 17.51 लाख नमूनों की जांच की गई थी. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, देश में अब तक 38.13 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच हो चुकी है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्या हुआ बदलाव, यहाँ जानें आज के भाव

सेंसेक्स 77 अंक की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ बाजार

7th Pay Commission: योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, यूपी के 27 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -