भारत में धीमा पड़ा कोरोना, पिछले 24 घंटों में मिले 9309 नए केस
भारत में धीमा पड़ा कोरोना, पिछले 24 घंटों में मिले 9309 नए केस
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक नए मामले इस माह में तीसरी दफा 10,000 से नीचे रहे और हर दिन होने वाली मौतों की संख्या फरवरी में सातवीं बार 100 से नीचे रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 9,309 नए केस सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल तादाद बढ़कर 1,08,80,603 हो गई है।

मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के चलते 78 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल तादाद बढ़कर 1,55,447 हो गई है। देश में संक्रमित हुए लोगों में से 1,05,89,230 लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं। इसी के साथ संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.32 फीसद हो गई है। कोरोना वायरस के मरीजों की मृत्युदर 1.43 फीसद है।

देश में उपचाराधीन लोगों की तादाद डेढ़ लाख से कम रही। इस वक़्त 1,35,926 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.25 फीसद है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 11 फरवरी तक कुल 20,47,89,784 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। इनमें से 7,65,944 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई।

सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट, जानिए क्या हैं आज के भाव

मार्च में चार दिनों के लिए प्रभावित हो सकती है बैंकिंग सेवाएं, जानिए क्यों?

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर लगी आग, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे भाव

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -