कोरोना मरीजों में खौफनाक इजाफा, पिछले 24 घंटे में मिले 1.79 लाख नए मामले
कोरोना मरीजों में खौफनाक इजाफा, पिछले 24 घंटे में मिले 1.79 लाख नए मामले
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के 1,79,723 नए केस दर्ज किए गए हैं और बीते 24 घंटों में 146 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान 46,569 लोग संक्रमण से रिकवर भी हुए हैं. संक्रमण के नए केस रविवार के मुकाबले 12.6 फीसदी अधिक बढ़ गए हैं. नए मामले आने के बाद देश में कुल संक्रमित मामलों की तादाद 3,57,07,727 हो गई है, जिसमें लगभग 3.45 करोड़ लोग रिकवर भी हो चुके हैं. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 96.62% है. वहीं नए मामलों के बाद सक्रीय मामलों की तादाद बढ़कर 7,23,619 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.03% है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से अब तक 4,83,936 लोगों की जान जा चुकी है, जो अब तक मिले संक्रमण के कुल मामलों का 1.36 फीसदी है. देश के सिर्फ 5 राज्यों से 64.72 फीसदी नए केस दर्ज किए गए हैं. इनमें सबसे अधिक 44,388 केस महाराष्ट्र में, तो वहीं पश्चिम बंगाल में 24,287, दिल्ली में 22,751, तमिलनाडु में 12,895 और कर्नाटक में 12,000 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों में केवल महाराष्ट्र की ही 24.7% हिस्सेदारी है.

नए मामलों में सकारात्मकता दर 13.29% दर्ज की गई है. वहीं साप्ताहिक सकारत्मकता दर फिलहाल 7.92% है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, रविवार को पूरे देश में 13.52 लाख नमूनों की जांच की गई है. देश में महामारी की शुरुआत के बाद अब तक 69.16 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है.

एमके स्टालिन ने नीट परीक्षा पर सर्वदलीय बैठक की

इंदौर को मिला 'राष्ट्रीय जल शक्ति पुरस्कार', सीएम और गृह मंत्री ने शहरवासियों को बधाई

दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और असम ने हाथ मिलाया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -