देश में मिले कोरोना के 1.26 लाख नए केस, पिछले 24 घंटों में 2782 की मौत
देश में मिले कोरोना के 1.26 लाख नए केस, पिछले 24 घंटों में 2782 की मौत
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कमज़ोर हो रही है और नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है, वहीं कोरोना से होने वाली मौतें भी घट रही हैं. पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना संक्रमण के 1.26 लाख नए केस सामने आए हैं और 2782 मरीजों की जान गई है.

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में 1 लाख 26 हजार 698 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2782 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 2 करोड़ 81 लाख 73 हजार 655 हो गई है, जबकि इस महामारी के चलते 3 लाख 31 हजार 909 लोग जान गंवा चुके हैं. कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में 36 दिनों बाद देश में सबसे कम मौत दर्ज की गई है. इससे पहले 26 अप्रैल को 2764 लोगों की मौत हुई थी. दूसरी लहर में सबसे अधिक मौत 19 मई को दर्ज की गई थी, जब एक दिन में 4529 मरीजों की जान गई थी. वहीं 7 मई को देशभर में सबसे अधिक नए केस दर्ज किए गए थे और एक दिन में 4 लाख 14 हजार 188 लोग संक्रमित हुए थे.

आंकड़ों के मुताबिक, पूरे देश में बीते 24 घंटे में 2.54 लाख से अधिक लोग ठीक हुए है और लगातार 19वें दिन नए मामलों से रिकवर हुए मरीजों की संख्या अधिक है. इसके बाद भारत में कोविड-19 से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 59 लाख 39 हजार 504 हो गई है. इसके साथ ही पूरे देश में सक्रीय मामलों में लगातार गिरावट आई है और 19 लाख 2 हजार 242 लोगों का उपचार चल रहा था.

अब दिल्ली में घर बैठे मिलेगी शराब, केजरीवाल सरकार ने शुरू की होम डिलीवरी

बंगाल में 55 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर, सीएम ममता ने प्रवीण त्रिपाठी को बनाया DIG

तमिलनाडु के वित्त मंत्री के पास है अमेरिकी नागरिकता ? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे डाक्यूमेंट्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -